अमेरिका में काम या पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीयों की चिंता अब और बढ़ गई है. अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने वीजा नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत H-1B और H-4 वीजा के आवेदकों को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करने होंगे. इस नियम के लागू होने के बाद कई भारतीयों की नौकरी, पढ़ाई, निजी यात्रा और फैमिली प्लान पर संकट मंडराने लगा है. नया नियम 15 दिसंबर 2025 से लागू होगा और इसे लेकर भारतीयों में असुरक्षा का माहौल बन गया है. आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर है...

Continues below advertisement

H-1B वीजा उन भारतीयों के लिए है जो अमेरिका में नौकरी करने जाते हैं. वहीं H-4 वीजा उन परिवार के सदस्यों के लिए है जो H-1B वीजा धारक के साथ अमेरिका में रहते हैं. नए नियम के तहत अब इन दोनों वीजा के आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और लिंक्डइन को अमेरिका के वीजा अधिकारियों के देखने के लिए सार्वजनिक करना होगा. यह नियम नई अपॉइंटमेंट और वीजा रिन्यू दोनों पर लागू होगा.

क्या कहते हैं आंकड़े?

Continues below advertisement

भारत से अमेरिका जाने वाले H-1B वीजा धारकों की संख्या सबसे अधिक है. आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में जारी H-1B वीजा का लगभग 70 प्रतिशत भारतीयों को मिलता है. वहीं H-4 वीजा पर काम करने वाले लगभग 90 प्रतिशत भारतीय हैं. यह लोग अमेरिका में नौकरी करते हैं, वहां घर खरीदते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम करते हैं. ऐसे में इस नए नियम से उनकी नौकरी और कानूनी स्थिति प्रभावित होने का डर बढ़ गया है. यह भी पढ़ें - असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, 2 लाख मिलेगी सैलरी; भरे जाएंगे 1100 पद

भारतीयों के लिए काफी जरूरी

भारत में हाइ-स्किल्ड वीजा धारकों के लिए H-1B और H-4 वीजा का महत्व काफी अधिक है. H-1B वीजा से युवा अमेरिका में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और टेक कंपनियों, इंजीनियरिंग और आईटी सेक्टर में अवसर पा सकते हैं. H-4 वीजा धारक परिवार के सदस्य हैं, जिनकी नौकरी और शिक्षा की स्थिति भी इस वीजा से जुड़ी होती है. इस नए नियम के कारण उन लोगों के लिए अमेरिका में काम या पढ़ाई जारी रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है.

क्या बोले एक्सपर्ट्स

विशेषज्ञों की राय है कि आवेदकों को अब ज्यादा सतर्क रहना होगा. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें, पोस्ट या लाइक्स भी अधिकारी के नजरिए में आ सकते हैं. इसलिए हर व्यक्ति को अपने डिजिटल प्रोफाइल को साफ-सुथरा रखना और केवल पेशेवर जानकारी साझा करना जरूरी हो गया है.

यह भी पढ़ें - UPSC NDA 1 2026: यूपीएससी एनडीए-1 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर निकली वैकेंसी; ये कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI