Graduate Aptitude Test in Engineering Result 2021: आईआईटी बाम्बे द्वारा आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा के नतीजे 22 मार्च 2021 को घोषित किये जायेंगें.  वे उम्मीदवार जिन्होंने GATE -2021 परीक्षा में शामिल हुए थे  वे आईआईटी बम्बई द्वारा अधिकृत आधिकारिक पोर्टल gate.iitb.ac.in पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करके GATE के नतीजे चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी GATE का रिजल्ट चेक कर पायेंगे..


 GATE Result 2021: ऐसे कर पायेंगें चेक


22 मार्च 2021 को जारी होने के बाद GATE Result 2021 को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आई आई टी बाम्बे द्वारा अधिकृत ऑफिशियल परीक्षा पोर्टल gate.iitb.ac.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर, GATE 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही जो पेज ओपन होगा. यहां पर कैंडिडेट्स अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड भरकर सबमिट करें. इसके बाद GATE 2021 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा. स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.




GATE 2021 परीक्षा 


बता दें कि GATE 2021 परीक्षा 6 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी. GATE 2021 के लिए करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें करीब 75 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. GATE 2021 परीक्षा की आंसर की 26 फरवरी को जारी की गई थी, तथा आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2021 निर्धारित थी. अब ऑब्जेक्शन का निस्तारण करने के बाद GATE परीक्षा 2021 के नतीजे 22 मार्च को घोषित किए जाएंगे. GATE परीक्षा 2021 स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैध होता है.


विदित हो कि गेट 2021 परीक्षा कुल 27 पेपरों के लिए आयोजित की गई थी. इस बार इसमें दो नए सब्जेक्ट को शामिल किया गया था. यह सब्जेक्ट एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यमूनिटीज एंड सोशल साइंस है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI