DU UG & PG Admission 2023 Latest Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेड्स दोनों का ताजा हाल जान लें. डीयू के यूजी कोर्सेस में स्पॉट एडमिशन की प्रकिया चल रही है. इसके लिए सेकेंड राउंड के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं. इसी प्रकार पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आज से मिड एंट्री प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जानते हैं दोनों का अलग-अलग डिटेल.


डीयू यूजी स्पॉट एडमिशन


दिल्ली यूनिवर्सटी एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए स्पॉट एडमिशन के राउंड टू के नतीजे आज यानी 7 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को जारी करेगी. रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स इसे admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं. लिस्ट रिलीज होने के बाद इसी के हिसाब से च्वॉइस की जा सकती है.


ये हैं जरूरी तारीखें


खाली पड़ी सीटों की संख्या की घोषणा आज होगी. स्पॉट राउंड एडमिशन के राउंड टू के तहत 7 से 9 सितंबर 2023 के बीच आवेदन किया जा सकता है. सीट एलोकेशन के नतीजे 11 सितंबर के दिन जारी होंगे. कैंडिडेट्स 11 से 13 सितंबर के बीच सीट एसेप्ट कर सकते हैं. कॉलेज एप्लीकेशंस को 11 से 14 सितंबर के बीच वैरीफाई और अप्रूव करेंगे. ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है.


डीयू पीजी एडमिशन मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन


दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया गया है. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से आज सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं और और 9 सितंबर को शाम 4.59 बजे तक पंजीकरण कराया जा सकता है. आवेदन के लिए admission.uod.ac.in पर जाएं.


देना होगा इतना शुल्क


ये जान लें कि एडमिशन पूरी तरह से सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. जो पहले यानी डीयू पीजी सीएसएस 2023 के माध्यम से आवेदन नहीं कर पाए थे वे मिड एंट्री के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए आपको नॉन-रिफंडेबल 1000 रुपये फीस देनी होगी. 


यह भी पढ़ें: SBI में निकली हजारों पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI