SBI PO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार कल से आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाना होगा. ये अभियान कुल 2 हजार पद भरेगा. उम्मीदवार भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितम्बर है.


ये करें अप्लाई


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


ये है चयन प्रक्रिया


इन पद पर उम्मीदवार के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास करेंगे उन्हें साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को चरण- II और चरण- III दोनों में अलग-अलग सफलता प्राप्त करनी होगी. मेंस एग्जाम (चरण- II) में वस्तुनिष्ठ परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा दोनों में प्राप्त अंक, अंतिम योग्यता लिस्ट तैयार करने के लिए चरण- III में प्राप्त नंबर भी जोड़े जाएंगे.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.


किस तरह करें आवेदन



  1. सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं.

  2. फिर उम्मीदवार होम पेज पर करियर टैब में जाएं.

  3. अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  4. इस पेज पर उम्मीदवार पीओ आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.

  5. फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें.

  6. अब उम्मीदवार लॉगइन करें.

  7. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  8. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  9. फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  10. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  11. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Government Job 2023: रेलवे से लेकर UPSSSC तक, यहां निकली है 19 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, नोट कर लें जरूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI