Delhi School Summer Vacations 2024 To Begin Soon: बढ़ते पारे को देखते हुए जहां अलग-अलग राज्यों में या तो स्कूल बंद कर दिए गए हैं या उनकी टाइमिंग बदल दी गई है. वहीं दिल्ली के स्कूलों में समर वैकेशन शुरू होने वाली हैं. अगले शनिवार से स्कूलों में छुट्टियां हो जाएंगी. करीब दस दिन स्कूल और खुले हैं और उसके बाद समर वैकेशन शुरू हो जाएंगे. यहां के स्कूलों में 11 मई से छुट्टियां हो रही हैं जो 30 जून तक बंद रहेंगे. स्कूल फिर से 1 जुलाई को खुलेंगे.


डीओई ने जारी किया था कैलेंडर


डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली ने काफी पहले एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च किया था, जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि स्कूल 11 मई से गर्मियों की छुट्टियों के लिए बंद होंगे. इस प्रकार यहां के स्कूल 1 महीने 19 दिन बंद रहेंगे. ये भी जान लें कि दिल्ली के स्कूलों के लिए जरूरी होता है कि सभी छुट्टियों के बावजूद स्कूल 220 दिन खुले रहें.


कब होंगी सर्दी की छुट्टियां


दिल्ली के स्कूलों के लिए एकेडमिक कैलेंडर फरवरी महीने में ही रिलीज हो गया था. इसके मुताबिक गर्मी की छुट्टी 11 मई से और सर्दी की छुट्टी 1 जनवरी 2025 से होंगी. 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. हाल ही में यहां के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद स्कूलों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया था.


कहां कब होंगी छुट्टी


झारखंड में 30 अप्रैल से ही क्लास 8 तक के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है. 9 से 12 तक के लिए स्कूल 7 से 11.30 तक खुल सकते हैं. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल तो वेस्ट बंगाल में 22 अप्रैल से स्कूल बंद हैं. बिहार में 15 अप्रैल से 15 मई के बीच स्कूल बंद हैं. छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक और यूपी में 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होंगी. राजस्थान में 17 मई से 23 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI