Delhi Nursery Admission 2024 Selection Process: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में बहुत से जरूरी सवाल सामने आते हैं कि कैसे अप्लाई करना है, एज लिमिट क्या है, किन्हें रिजर्वेशन मिलता है वगैरह. ऐसा ही एक जरूरी सवाल है कि किस बात के ज्यादा पॉइंट मिलते हैं. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले ये समझ लेते हैं कि हर स्कूल के नियम कुछ हद तक अलग हो सकते हैं. हो सकता है कि कोई स्कूल किसी चीज के ज्यादा पॉइंट दे तो कोई और किसी दूसरी चीज का. इसलिए बेहतर होगा कि सटीक जानकारी के लिए आप स्कूल से संपर्क करें. जनरल नियम हम आपसे यहां शेयर कर रहे हैं.


किस चीज के मिलते हैं ज्यादा पॉइंट



  • नर्सरी एडमिशन के समय पॉइंट सिस्टम काम करता है. कुछ क्राइटेरिया होते हैं जिन्हें पूरा करने पर उनके अनुसार कैंडिडेट को पॉइंट दिए जाते हैं.

  • अंत में जिसके पॉइंट ज्यादा होते हैं उसे मेरिट लिस्ट में पहले जगह मिलती है. ये पॉइंट तय करते हैं कि एडमिशन मिलने के चांस कैसे और क्या रहेंगे.

  • इस संबंध में सबसे जरूरी पॉइंट जिसके सबसे अधिक पॉइंट होते हैं, वह है घर से स्कूल की दूरी. जिन बच्चों का घर स्कूल के पास होता है उन्हें ज्यादा पॉइंट मिलते हैं और प्रायॉरिटी दी जाती है.

  • ये किमी के हिसाब से होता है. 1 से 3 किमी, 3 से 6 किमी और 6 से 9 किमी. जितना कम डिस्टेंस उतने ज्यादा पॉइंट दिए जाते हैं.

  • डिस्टेंस कैलकुलेट करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करें वरना गलती होने की संभावना रहती है.

  • इसके बाद अगला क्राइटेरिया होता है सिबलिंग का. अगर आपका एक बच्चा पहले से वहां पढ़ रहा है तो इसके भी पॉइंट मिलते हैं.

  • तीसरा पॉइंट है एल्युमिनाई कनेक्शन का. अगर आपने या आपके पार्टनर ने इसी स्कूल से पढ़ाई की है तो आपको फायदा मिलेगा.

  • कुछ स्कूल पहली संतान होने पर, कुछ स्कूल लड़कियों को और कुछ स्कूल सिंगल पैरेंट होने पर प्राथमिकता देते हैं.

  • ये अलग-अलग स्कूलों पर निर्भर करता है कि वे किस बात के कितने पॉइंट देते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि डिटेल में जानकारी पाने के लिए स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर लें. 


यह भी पढ़ें: MPSOS 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख घोषित 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI