Delhi Nursery Admission 2024 Age Criteria: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे पैरेंट्स जो अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी से लेकर क्लास वन तक किसी भी कक्षा में कराना चाहते हैं वे फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए डिटेल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस ये है - edudel.nic.in. यहां से फॉर्म ले सकते हैं, नियम पता कर सकते हैं और समय-समय पर अपडेट भी चेक कर सकते हैं.


एज लिमिट क्या है


दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करते समय ये देख लें कि किस क्लास के लिए क्या आयु सीमा तय की गई है. नर्सरी से लेकर क्लास वन तक के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एज लिमिट अलग-अलग है और इस प्रकार है. ये भी जान लें कि आयु की गिनती 31 मार्च से की जाएगी.



  • नर्सरी क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 साल होनी चाहिए.

  • केजी क्लास में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु 4 साल है.

  • क्लास वन में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल होनी चाहिए.

  • नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की एज 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • इसी तरह केजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • क्लास वन में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 6 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


इन पैरेंट्स को हो सकती है मुश्किल


कई बार ऐसा होता है कि कुछ बच्चे बस कुछ ही दिन के अंतर से उम्र सीमा के अंदर नहीं आते. या तो एज कम पड़ जाती है या ज्यादा. इसमें भी समस्या ये कि ये अंतर बहुत नहीं होता.


अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो एक बार जिस स्कूल में आप बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं, उसके हेड से बात कर सकते हैं. कई जगहों पर स्कूल हेड तीस दिन की छूट अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा में दे देते हैं. ऐसे में आपकी समस्या का समाधान निकल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: बिहार में निकली 1 लाख से ज्यादा नौकरियों के लिए इस तारीख पर होगी परीक्षा 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI