Viral Video: प्रेगनेंसी में अक्सर काम करने में मुश्किल होती है. कई बार ना चाहते हुए भी महिलाओं को काम करना पड़ता है. इस दौरान उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बेहद इमोशनल कर देने वाला है. वायरल हो रहे वीडियो में एक कस्टमर प्रेगनेंट वेट्रेस को एक लाख रुपये टिप में देता है. ये देखकर वेट्रेस इमोशनल हो जाती है और कस्टमर को गले लगा लेती है. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं, लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला वेटर रेस्टोरेंट में खाना सर्व कर रही है. वह कस्टमर से कुछ बात करती है. इसके बाद कस्टमर अपने पास से नोटों का एक बंडल महिला वेटर को देता है. महिला उसे लेने से मना करती है. लेकिन फिर कस्टमर उसे पैसे देता है. ये देखकर वह बेहद इमोशनल हो जाती है. इसके बाद वह कस्टमर को गले से लगा लेती है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, लोग इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे समय में महिलाओं को छुट्टी देनी चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं.'
ये भी पढ़ें-