Delhi Government Schools Admissions: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में क्लास 10वीं और 12वीं में एडमिशन प्रोसेस का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार सरकारी स्कूलों में क्लास 10वीं और 12वीं में प्रवेश लिए परीक्षा का आयोजन 9 मई को किया जाएगा. जबकि दाखिले के लिए फॉर्म 18 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक मौजूद रहेंगे. छात्र ने जिस स्कूल में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया है, उसे वहां से 7 मई को एडमिट कार्ड मिल जाएगा. एडमिशन के लिए निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर स्कूल में जमा कर सकेंगे.


जारी शेड्यूल के अनुसार एडमिशन के लिए 9 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. जबकि 14 मई को एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. वहीं, 21 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) कार्यालय में दाखिले की सभी फाइलें जमा करनी होंगी.


10वीं में प्रवेश के लिए पात्रता


10वीं क्लास में प्रवेश लेने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 9वीं क्लास पास होना जरूरी है.


12वीं में प्रवेश के लिए पात्रता



  • विज्ञान (गणित और गणित के बिना): 55% अंक, गणित में कम से कम 50% और इसके बिना गणित में कम से कम 40%, अंग्रेजी और विज्ञान में कम से कम 50% अंक.

  • कॉमर्स (गणित और गणित के बिना): कम से कम 50% अंक, अंग्रेजी में कम से कम 45% अंक, गणित में 50% और सामाजिक विज्ञान में 45% अंक.


जरूरी बातें


छात्रों को राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय व डा. भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों में प्रवेश मिलेगा. अभिभावक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. भरा हुआ फॉर्म संबंधित स्कूल में जमा करें. ज्यादा डिटेल्स के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट देख सकते हैं.


ये हैं जरूरी डेट्स



  • आवेदन करने की तारीखें: 18 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024

  • एग्जाम डेट: 9 मई 2024 (सुबह 10 बजे से 12 बजे तक)

  • रिजल्ट डेट : 14 मई 2024

  • एडमिशन लिस्ट: 21 मई 2024 तक जमा करनी होगी


यह भी पढ़ें- UPSC CSE Topper: आदित्य ने प्राइवेट नौकरी छोड़ी, IPS रास नहीं आया और फिर सिविल सेवा में टॉप कर पूरा किया आईएएस बनने का सपना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI