UPSC CSE 2023 Topper: यूपीएससी ने सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेश प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहे हैं.


यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं. वे फिलहाल पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, उनके पिता अजय श्रीवास्तव भी सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. उनकी मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं. इसके अलावा उनकी छोटी बहन भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.


यहां से की है पढ़ाई 


12वीं क्लास पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढाई की. जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट जॉब की. फिर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफलता भी पाई. लेकिन उस समय में आईएएस नहीं बन सके थे. उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ था. लेकिन अब उन्होंने परीक्षा क्रैक कर पहली रैंक प्राप्त की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछली बार आदित्य ने 236 वीं रैंक प्राप्त की थी. सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप बताती हैं कि आदित्य ने इस स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है.  


देखें वीडियो






इस तरह देखें रिजल्ट



  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर परिणाम लिंक पर जाएं

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने पीडीएफ के रूप में एक नया टैब खुलेगा

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार उस पीडीएफ में अपना रोल नंबर ढूंढ लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें पूरी डिटेल्स


यह भी पढ़ें- UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया पहला स्थान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI