CUET Exam 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 (CUET UG Exam 2024) के दौरान पेपर लीक की खबरों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गलत बताया है. हालांकि कानपुर के एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्न पत्र दिए गए थे. 220 प्रभावित छात्रों की परीक्षा 29 मई को फिर से कराई जाएगी. दिल्ली परीक्षा केंद्रों के लिए भी सीयूईटी यूजी परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी.


उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाहें उड़ी थीं. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का कहना है कि यह गलत प्रश्न पत्र वितरण का मामला था. एनटीए अधिकारी के अनुसार, कानपुर केंद्र पर गलती से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी प्रश्न पत्र दे दिया गया था. कोई पेपर लीक नहीं हुआ था. प्रभावित 220 से अधिक छात्रों के लिए 29 मई को दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. एनटीए 15 मई को स्थगित होने के बाद 29 मई को दिल्ली के परीक्षा केंद्रों में सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam) आयोजित करेगा. 


हाइब्रिड मोड में हो रही परीक्षा 


देश की सबसे बड़ी परीक्षा, सीयूईटी का तीसरा संस्करण पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा चार विषयों रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य परीक्षा के लिए 15 मई को निर्धारित की गई थी. ऑफलाइन टेस्ट 15 मई से 19 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे, इसके बाद अन्य विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 21 मई से 24 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे.


NEET एग्जाम में भी बांटे गए थे गलत प्रश्न पत्र


बीते दिनों एक ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक परीक्षा (NEET UG Exam) में राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र पर हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया था.


यह भी पढ़ें- ​कई साल तक यूट्यूब पर नहीं डाला ​एक भी वीडियो, आज करोड़ो के मालिक हैं आशीष चंचलानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI