कई साल तक यूट्यूब पर नहीं डाला एक भी वीडियो, आज करोड़ो के मालिक हैं आशीष चंचलानी
चन्द्रिल कुलश्रेष्ठ | 16 May 2024 03:07 PM (IST)
1
आज के समय में आशीष चंचलानी की नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है. यूट्यूब पर उनके ढेर सारे सब्सक्राइबर हैं. आज के वक्त में उनके 30 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं.
2
आशीष चंचलानी ने दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नवी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.
3
पढ़ाई के दौरान उन्हें कॉमेडी वीडियो देखने का चस्का लगा. जिसके बाद उन्होंने खुद के शॉर्ट्स बनाने शुरू कर दिए. यूट्यूब पर उनका चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स के नाम से है.
4
आशीष चंचलानी की मुख्य आय अभी भी उनके YouTube चैनल से ही है. मगर उनकी लोकप्रियता ब्रांड को आकर्षित करती है. जिसके लिए आशीष अच्छा खासा चार्ज भी लेते हैं.
5
रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष चंचलानी का YouTube चैनल हास्य और मनोरंजन का केंद्र है. साल 2020 तक उनके 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर थे. लेकिन अब उनके 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.