CUET UG 2024 Important Information: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी को लेकर अगर आपके मन में भी तमाम तरह के सवाल उठते हैं तो उनमें से कुछ का समाधान यहां देखा जा सकता है. यहां हम परीक्षा से जुड़े जरूरी डिटेल जैस एप्लीकेशन फीस, ऑफिशियल वेबसाइट, पेपर पैटर्न, मार्किंग स्कीम, हेल्पडेस्क नंबर वगैरह के बारे में संक्षिप्त में बता रहे हैं. कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.


नोट करें जरूरी जानकारियां



  • सीयूईटी यूजी का आयोजन एनटीए या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा साल में एक बार होता है.

  • इस संबंध में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cuet.samarth.ac.in.

  • ये परीक्षा 13 भाषाओं - इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, असमिया, उड़िया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू में आयोजित की जाती है.

  • इसके माध्यम से यूजी कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. एक दिन में एग्जाम के तीन स्लॉट आयोजित किए जाते हैं.

  • मार्किंग स्कीम की बात करें तो सही जवाब के लिए +5 अंक और गलत जवाब के लिए -1 मार्क्स दिए जाते हैं.

  • इस संबंध में कोई परेशानी या कंफ्यूजन होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 18004253800 और 1800112211.

  • रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. परीक्षा 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.

  • नतीजे जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते तक आ सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है. जो इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं.

  • एज लिमिट का कोई बंधन नहीं है.

  • आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को तीन विषयों तक 750 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी को 650 और ओबीसी कैटेगरी को 700 रुपये शुल्क देना होगा.

  • कैंडिडेट अधिकतम दो एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 5 हजार भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI