केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 अप्रैल से सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है. क्लास 10 और 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. जबकि क्लास 10 की परीक्षा 24 मई और क्लास 12 की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


बोर्ड ने सभी छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बोर्ड द्वारा कहा गया है कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान सभी को कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. जिसके तहत हैंड सैनिटाइजर लाना होगा, मास्क पहनना होगा. साथ ही आवश्यक दूरी के मानदंडों का भी पालन करना होगा. माता-पिता को अपने बच्चों को कोविड -19 के प्रसार से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो.


उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा. छात्रों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और 15 मिनट का समय छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.


एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध ई-परीक्षा टैब पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को एडमिट कार्ड से सम्बंधित लिंक पर जाना होगा.

  • लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और पिन भरें.

  • कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई टर्म 2 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.


BSEB 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, इस दिन से होगी परीक्षा


BPSC 67th CCE Prelims Exam 2022: बीपीएससी के प्रीलिमरी एग्जाम का कार्यक्रम घोषित, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI