Nykaa: सौंदर्य प्रसाधन की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी नायका की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाल्गुनी नायर को वर्ष 2021 के लिए ‘ईवाई आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ चुना गया है. सलाहकार फर्म ईवाई ने मंगलवार को एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि फाल्गुनी नौ जून को होने वाले ‘ईवाई वर्ल्ड आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.


साल 2012 में शुरू की फाल्गुनी नायर ने नाइका
इंवेस्टमेंट बैंकर रहीं फाल्गुनी ने वर्ष 2012 में सौंदर्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए नायका मंच की शुरुआत की थी. बड़ी तेजी से लाभ की स्थिति में पहुंचे इस स्टार्टअप ने पिछले दो साल में 100 से अधिक ऑफलाइन स्टोर के जरिये फैशन और लाइफस्टाइल क्षेत्र में भी कदम रखा है.


ए एम नायक को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला
इसके साथ ही ईवाई ने लार्सन एंड टुब्रो समूह के चेयरमैन ए एम नायक को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. वर्ष 1965 में समूह के साथ जुड़ने के बाद नायक इसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद तक पहुंचे.


श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने क्या कहा
इस मौके पर श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 'आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर' पुरस्कार की होड़ में शामिल रहे 21 लोगों के पास 1.87 लाख करोड़ रुपये का सम्मिलित राजस्व है और ये उद्यमी 2.60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं.


ये भी पढ़ें


इस राज्य में महंगाई का डबल अटैक, CNG के दाम पांच रुपये बढ़े, PNG भी 4.50 रुपये महंगी


Petrol Diesel Rate: पड़ी महंगाई की मार या आज मिली राहत, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स