CBSE Exam: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कल से प्रारम्भ हो जाएंगी. इस बार परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. मंगलवार से शुरू होने वाली परीक्षा लगभग एक महीने तक चलेंगी. लेकिन एक बार परीक्षाओं पर कोरोना का खतरा मंडराता नजर आ रहे है. जिससे निपटने के लिए सीबीएसई द्वारा पहले ही गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि सभी छात्र-छात्राएं एग्जाम सेंटर पर मास्क पहनकर आएं, नहीं तो उन्हें परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा. बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर एक कक्ष में मात्र 18 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे.  


बोर्ड के दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के मेन गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही सैनिटाइजेशन के बाद ही वह अंदर जा प्रवेश कर सकेंगे. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए समय प्रदान किया जाएगा. छात्र एग्जाम हाल के अंदर भूल कर भी कोई प्रतिबंधित वस्तु न लाएं. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या ईयरफोन न लाएं. नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर छात्र-छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा सेंटर पर छात्रों को पानी की बोतल व सैनिटाइजर लेकर आना होगा और उन्हें दो गज की दूरी का पालन करना होगा. सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं.


सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं जिन स्कूलों में आयोजित होने जा रही हैं, वहां तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है. बोर्ड ने कहा है कि सीट पर रोल नंबर लिखने से लेकर कॉपी पेपर की व्यवस्था ठीक ढंग से होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


​​JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें आवेदन


​​​​SVPUAT Jobs 2022: यहां निकली एसोसिएट प्रोफेसर के पदों ​पर ​वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI