JEE Main 2022 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2022 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. जेईई मेन 2022 का पहला सत्र 20 जून से 29 जून के मध्य आयोजित होगा, वहीं दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाना है.  संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 सत्र 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल को फिर से खोली गई थी. जेईई मेन 2022 से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि अनारक्षित/ओबीसी वर्ग की छात्राओं/एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये रखा गया है.


जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद पंजीकरण विवरण में क्रेडेंशियल भरें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • चरण 4: इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • चरण 5: अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • चरण 6: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 7: अब पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

  • चरण 8: अंत में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रखें.


​​NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस 2022 के ​एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ​यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र


​​PSPCL Recruitment 2022: पंजाब के विद्युत विभाग में होने जा रही बम्पर पदों पर भर्ती, ये अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन​​


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI