नालंदाः रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की रात एक पति ने लाठी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सोमवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ. मृतका प्रियंका कुमारी (21 वर्ष) कौशल यादव की पत्नी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं महिला के मायके से भी लोग पहुंचे. इसके बाद मृतका प्रियंका की पांच साल की बेटी ने वारदात की पूरी कहानी बताई.


पांच साल की बेटी तन्नु कुमारी ने रो-रोकर पुलिस और ननिहाल के परिवार को बताया कि पिता ने लाठी से पीट-पीटकर उसकी मां की जान ली है. इधर, घटना के बाद आरोपी पति फरार है. प्रियंका पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की रहने वाली थी. उसके पिता शिव किशोर यादव ने बताया कि 2016 में उन्होंने बेटी की शादी की थी लेकिन बाद में दामाद शराबी निकला.


यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने अमित शाह से पूछे सवाल, गृह मंत्री को बताना चाहिए कि तीन साल में पिछड़ों के लिए कितना काम हुआ


दो बेटियों के सिर से उठ गया मां का साया


सोमवार की सुबह उन लोगों को घटना की सूचना मिली जिसके बाद वे लोग बेटी के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दमाद घर से फरार था और प्रियंका की लाश पड़ी हुई थी. पांच साल की तन्नु कुमारी और उसकी दो साल की छोटी बहन शव से लिपट कर रो रही थी. तन्नु ने बताया कि रात में पिता नशे में धुत होकर आए थे. शराब पीने के विरोध पर मां से झगड़ा हुआ. उसी दौरान लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया. प्रियंका की मौत के बाद दो बच्चियों के सिर से मां का साया उठ गया.


बच्चियों को लगा सो रही है मां


बच्चियों को लगा कि मां जख्मी हो गई है, इस कारण उसे नींद आ गई. सुबह में बच्चियों ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी तो हत्या का खुलासा हुआ. रहुई थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. परिजनों ने पति पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के बाद बिहार में लागू होगा कॉमन सिविल कोड? बीजेपी और JDU की राहें अलग! पढ़ें उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा