CBSE CTET 2024 Exam City Slip Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड  कर सकते हैं.  सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं. सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


21 जनवरी 2024 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र का नाम परीक्षा शहर की पर्चियों में अंकित होगा.


CBSE CTET 2024 Exam City Slip Out: सिटी स्लिप पर होंगी ये डिटेल्स


एग्जाम सिटी स्लिप पर उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार का रोल नंबर, लिंग, हस्ताक्षर, आवेदन संख्या, जन्म की तारीख और परीक्षा शहर का नाम होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


CBSE CTET 2024 Exam City Slip Out: इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड



  • स्टेप 1: स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए केंद्र शहर चेक करें और लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप प्रदर्शित हो  जाएगी.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार सीटीईटी सिटी स्लिप 2024 को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप


यह भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2024: राजधानी दिल्ली में नर्सरी एडमिशन को लेकर आज जारी होगी पहली लिस्ट, इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI