Delhi Nursery Admissions 2024-25: राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से लेकर पहली क्लास में दाखिले के लिए लिस्ट आज जारी हो सकती है.  अभिभावक लिस्ट में नाम आने पर बच्चे का दाखिला करवा पाएंगे. दाखिला लिस्ट जारी होने के साथ-साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. लिस्ट में नाम आने पर किन डॉक्यूमेंटस की जरूरत होगी, आइए जानते हैं.


पैरेंट्स स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर लगी लिस्ट में अपने बच्चे का नाम देख सकेंगे. इसके अलावा उन्हें फोन या फिर एसएमएस के जरिए भी सूचित किया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों में हेल्पडेस्क भी बना जा रहे हैं जिससे किसी भी तरह की परेशानी आने पर  पैरेंट्स की मदद हो सके. बताते चलें कि पहली लिस्ट के दाखिले 22 जनवरी तक होंगे. इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. जोकि 29 जनवरी को जारी हो सकती है. यदि पेरेंट्स को दाखिले को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या कोई समस्या है तो वह शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in की मदद ले सकते हैं.


Delhi Nursery Admissions 2024-25: ऐसी है एडमिशन प्रोसेस



  • 13 से लेकर 22 जनवरी के मध्य अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा

  • 29 जनवरी को चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी

  • 31 जनवरी से लेकर 6 फरवरी के मध्य अभिभावकों की लिस्ट से जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा

  • 8 मार्च 2024 को एडमिशन प्रोसेस समाप्त हो जाएगी


Delhi Nursery Admissions 2024-25: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत



  • बच्चे और माता की पासपोर्ट साइज फोटो

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व टीकाकरण प्रमाण पत्र

  • अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या फिर स्मार्ट कार्ड

  • बच्चे या फिर माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र

  • पेरेंट्स का वोटर आई कार्ड

  • माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट

  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड


यह भी पढ़ें- ECIL Recruitment 2024: जूनियर टेक्नीशियन के भरे जाएंगे बंपर पद, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI