CBSE Board Exams 2024 From Tomorrow: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी 2024 दिन गुरुवार से शुरू हो रही हैं. दसवीं और बारहवीं के एग्जाम शुरू होने से पहले बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सतर्क किया है. दरअसल सीबीएसई की परीक्षाओं में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हिस्सा लेते हैं. इन्हें परेशान करने के लिए शरारती तत्व एक्टिव हो जाते हैं और बोर्ड के नाम पर बहुत सी अफवाहें फैलाने लगते हैं. जबकि ये सूचनाएं बोर्ड की तरफ से जारी ही नहीं होती हैं. इसी संबंध में बोर्ड ने सभी को अलर्ट किया है.


क्या लिखा है नोटिस में


बोर्ड ने कहा है कि उनकी नजर में आया है कि कुछ शरारती तत्व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, एक्स वगैरह के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अफवाह फैला रहे हैं. कभी पेपर लीक की झूठी खबर फैलायी जाती है तो कभी फेक सैम्पल पेपर के लिंक सर्कुलेट किए जाते हैं. कई बार यहां तक कहा जाता है कि इन सैम्पल पेपर्स से परीक्षा में सवाल आएंगे. इतना ही नहीं झूठे पेपर की इमेजेस और वीडियो सर्कुलेट होते हैं और ये कहा जाता है कि इनसे ही परीक्षा में सवाल आएंगे. कई बार इनके बदले स्टूडेंट्स से पैसे भी मांगे जाते हैं.


अफवाहें फैलाने वाले हो जाएं सावधान


बोर्ड ने आगे कहा कि पिछले दिनों देखा गया है कि परीक्षा के समय पर कुछ गलत लोग यूट्यूब, फेसबुक, एक्स और टेलीग्राम जैसे विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पेपर लीक की खबर फैलाते हैं और कहते हैं कि उनके पास एग्जाम का पेपर है. ऐसी खबरों से बचकर रहें और किसी पर भी भरोसा न करें.


साथ ही ऐसे लोग, ग्रुप, चैनल यहां तक की स्टूडेंट्स को लेकर भी बोर्ड सतर्क है. ऐसा करने वालों पर लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी की मदद से नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर उनक पर सख्त कार्यवाही होगी. आईपीसी की धारा के तहत गलत खबर फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.


यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम में एक पेपर बिगड़ जाए तो न लें टेंशन, ऐसे हैंडल करें सिचुएशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI