CBSE Board 10th & 12th Exams 2024 Begins Today: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी 2024 दिन गुरुवार से शुरू हो जाएंगी. परीक्षा शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. कैंडिडेट्स के लिए ये समय अहम होता है. इस समय की गई छोटी सी गलती भी उन्हें एग्जाम के लिए लेट करा सकती है. इसलिए इन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखें ताकि केंद्र में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.


इन बातों का रखें ध्यान



  • रेग्यूलर स्टूडेंट्स को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देने जाना है.

  • प्राइवेट स्टूडेंट्स कैजुअल पहन सकते हैं पर केवल लाइट कलर के ही कपड़े पहनें.

  • फुल स्लीव के कपड़े न पहनें तो अच्छा होगा.

  • इसके साथ ही हेवी ज्यूलरी, हेवी क्लोथ और हील्स वगैरह भी एलाऊ नहीं है.

  • बहुत ज्यादा तड़क-भड़क या सजावट वाले या बड़ी-बड़ी जेबों वाले कपड़े कतई न पहनें.

  • फुल स्लीव की शर्ट, जींस, कुर्ता पैजामा इस तरह के कपड़े न पहनें. वहां से आपको मनाही हो सकती है और एग्जाम छूट सकता है.

  • लड़कियां किसी भी प्रकार की ज्यूलरी न पहनकर जाएं.

  • स्लिपर, सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं. यूनिफॉर्म वाले बच्चे रेग्यूलर यूनिफॉर्म का ही ड्रेसकोड फॉलो करें.

  • सबसे अच्छा ऑप्शन ये है कि आप स्कूल ड्रेस में जाएं और कपड़ों को लेकर जो नियम स्कूल में फॉलो करत हैं, वही आज भी करें.

  • अगर आप प्राइवेट स्टूडेंट हैं तो सिंपल कपड़े चुनें.

  • किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज जैसे इलेक्ट्रॉनिक वॉच, ब्लूटूथ, हेडफोन वगैरह अपने साथ न ले जाएं.

  • हॉल में प्रवेश से पहले आपकी चेकिंग होगी इसलिए कोई भी ऐसा सामान जो आपत्तिजनक हो सकता है उसे ले जाना एवॉएड करें.

  • अगर कोई मेडिकल कंडीशन है तो आप अपने साथ स्नैक ले जा सकते हैं. इस बार से जिन बच्चों को डायबिटीज है उन्हें इसे नापने के यंत्र से लेकर स्नैक और ग्लूकोमीटर तक सब ले जाने की छूट है.

  • समय से पहले केंद्र पहुंच जाएं ताकि चेकिंग में लगने वाले समय में आपका समय बर्बाद न हो.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैफिक जाम को लेकर सीबीएसई ने जारी किया अलर्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI