CBSE Board Exams Guidelines 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल से शुरू होंगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं. बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वह एग्जाम सेंटर्स पर सही समय पर पहुंच जाएं. देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विद्यार्थियों को सीबीएसई एडमिट कार्ड एग्जाम हॉल में ले जाना होगा. बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा.


15 फरवरी से सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू कर देगा.  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 10.30 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले 10 बजे या उससे पहले पहुंचना होगा. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम की अधिक समस्या है, जिसे देखते हुए छात्र घरों से समय पर निकलें. छात्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बोर्ड एग्जाम भारत व 26 देशों में होगी. इस परीक्षा के लिए करीबन 39 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन किया है. दिल्ली में 877 एग्जाम सेंटर्स पर 5 लाख 80 हजार 192 छात्र एग्जाम में शामिल होंगे. 


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को पेपर लीक से जुड़ी फर्जी सूचनाओं और असत्यापित खबरों के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है. सीबीएसई की 10वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक होगी जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी.


CBSE Board Exams Guidelines 2024: ये हैं जरूरी बातें



  • सीबीएसई में कहा है कि छात्र कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें.

  • छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में दाखिला नहीं दिया जाएगा.

  • एग्जाम हॉल में छात्र स्टेशनरी का सामान साझा नहीं कर सकेंगे.

  • एग्जाम हॉल में छात्र इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकेंगे.

  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्रों पर अपने संबंधित स्कूल की ड्रेस पहनकर पहुंचें.

  • छात्र एग्जाम हॉल में एक ट्रांसपेरेंट क्लिपबोर्ड और एक पेंसिल बॉक्स ले जा सकते हैं.


यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें- BSEB Board Exams 2024: बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा कल से होंगी शुरू, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI