सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के परिणाम की तारीख का एलान ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर किया जा सकता है.


आज जारी हो सकती है CBSE 10वीं-12वीं परिणाम की तारीख


वहीं रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि सीबीएसई 31 जुलाई तक बोर्ड कक्षा का परिणाम जारी कर देगा. गौरतलब है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी सीबीएसई सहित तमाम बोर्डों को 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. ऐसे में संभावना है कि सीबीएसई इसी सप्ताह परिणाम की घोषणा कर सकता है. वहीं रिपोर्ट की मानें तो सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज 10वीं-12वीं परिणाम जारी किए जाने की तारीख घोषित की जा सकती है.


CBSE ने रिजल्ट वेबसाइट के लेआउट में भी किया बदलाव


बता दें कि 26 जुलाई को ही बोर्ड ने अपनी रिजल्ट वेबसाइट के लेआउट में बदलाव किया था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड रिजल्ट जारी करने की अपनी तैयारी के फाइनल स्टेज में है. वहीं इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रक्रिया जारी है और रिजल्ट के बारे में मैं स्टूडेंट्स को केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच करने की सलाह दूंगा.


इससे पहले बोर्ड ने स्कूलों को 24 जुलाई 2021 तक नंबर अपलोड करने का समय दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन स्कूलों ने अभी तक मार्क्स अपलोड नहीं किए हैं उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Government Jobs 2021: दिल्ली जल बोर्ड समेत 3 सरकारी विभागों में निकली वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट है नजदीक


देश में लगातार घट रही है इंजीनियरिंग सीटों की संख्या, 2021 में 63 इंजीनियरिंग कॉलेज हुए बंद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI