CAT 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा 2020 बस कुछ ही दिनों में आयोजित होने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की कैट परीक्षा में बैठ रहे हैं, उनके लिए उल्टी गिनती लगभग शुरू हो चुकी है. यही नहीं संस्थान ने भी इस बाबत गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दी हैं. इस साल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इन गाइडलाइंस को ठीक से पढ़ लें और पूरी चौकसी से इनका पालन भी करें.


ये गाइडलाइंस मुख्यतः कोरोना के कारण जारी की गई हैं ताकि स्टूडेंट्स सेफ और सुरक्षित माहौल में परीक्षा दे सकें और परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की समस्या न आए.


क्या हैं डूज




  • सबसे पहले तो अपना एडमिट कार्ड एक ए – 4 साइज के पेपर पर प्रिंट कर लें. यह भी ध्यान रहे कि इस पर जब तक आपकी फोटो या सिग्नेचर नहीं होंगे ये तब तक वैलिड नहीं माना जाएगा.

  • परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले एक और वैलिड आइडी प्रूफ अपने साथ जरूर रख लें.

  • सुबह के सेशन के लिए सात बजे, आफ्टरनून सेशन के लिए ग्यारह बजे और ईवनिंग सेशन के लिए तीन बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं.

  • कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड पर वही फोटो पेस्ट करें जो आपने कैट एप्लीकेशन फॉर्म पर लगायी हो. इससे वैरीफिकेशन में आसानी रहती है और किसी प्रकार की समस्या नहीं आती.


क्या हैं डोंट्स




  • एग्जाम देते समय किसी भी प्वॉइंट पर कीबोर्ड का इस्तेमाल न करें. इससे आपका कंप्यूटर सिस्टम लॉक हो जाएगा.

  • गाइडलाइंस में दिए सामान के अलावा और कोई भी चीज साथ कैरी न करें जिससे समस्या आए. जैसे ज्वैलरी, खाने का सामान आदि.

  • किसी भी प्रकार के गैजेट साथ न ले जाएं जैसे मोबाइल फोन्स, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, वॉलेट वगैरह.


अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां


इस बार की कैट परीक्षा तीन शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट होगी 8.30 से 10.30 के बीच, दूसरी शिफ्ट होगी 12.30 से 2.30 के बीच और तीसरी शिफ्ट होगी शाम को 4.30 से 6.30 के बीच. जैसा की नोटिस में जानकारी दी गई है, पेपर के तीन सेक्शन एमसीक्यू टाइप होंगे और कुछ हिस्सा नॉन एमसीक्यू टाइप होगा. बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: चार प्रयासों में पूरी की उत्सव ने IIT से IAS तक की दूरी, कैसा रहा उनका यह सफर, जानते हैं

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI