पटना: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर अब तस्वीरें साफ हो गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार कल सातवीं बार फिर से लेंगे शपथ. तस्वीरें थोड़ी देर में और साफ हो जाएगी लेकिन सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री के भी शपथ की चर्चा है उपमुख्यमंत्री के तौर पर सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर ये आ रही है कि कल यानि सोमवार को 11:30 बजे से 3 बजे के बीच मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों का होगा शपथ ग्रहण.
बताते चलें कि पहले से हीं कयास लगाए जा रहे थे कि आज बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद थी जो अब लगभग पूरी होने को है. जहां नीतीश कुमार को जेडीयू विधान मंडल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया तो वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे राजनाथ सिंह के साथ विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी विधान मंडल दल के नेता बनाए गए सुशील मोदी और बीजेपी के उपनेता बनी रेनू देवीसाथ हीं विधायक दल के नेता तारा किशोर प्रसाद को बनाया गया.