वेब कंटेंट की प्लानिंग, राइटिंग और एडिटिंग के प्रोसेस को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है. यह एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखने से लेकर वीडियो और पॉडकास्ट की स्क्रिप्टिंग और स्पेसिफिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट तैयार करने तक सब कुछ शामिल है.

कंटेंट राइटर्स वेबसाइटों और मीडिया के अन्य रूपों के लिए लिखित कंटेंट डेवलेप करने के इंचार्ज होते हैं. हालांकि यह एक बेहद सिंपल काम लगता है लेकिन इसके लिए कुछ स्किल की जरूरत होती है
जिसे कंटेंट राइटिंग कोर्स में एनरोल करके डेवलप किया जा सकता है.


कंटेंट राइटर SEO में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
कंटेंट राइटर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैंजो वेब ट्रैफिक और सेल्स को चलाने के लिए एक शर्त है. अगर आप कंटेंट राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैंतो ऐसे कई ऑनलाइन कोर्स और सर्टिफिकेट हैं जिन्हें आप इस फील्ड में स्पेशलाइजेशन प्राप्त करने के लिए और जरूरी टेक्निकल स्किल सीखने के लिए चुन सकते हैं.

इसके साथ ही मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन में कंटेंट के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता. सीधे शब्दों में कहें तो कंसिस्टेंट, हाई क्वालिटी और रिसोर्सफुल कंटेंट ब्रांड इमेज
क्रेडिबिलिटीट्रस्ट और ओवरऑल बिजनेस परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है.
यहां हम देश में अवेलेबल कुछ अच्छे कंटेंट राइटिंग कोर्स के बारे में बता रहे जो आपकी कंटेंट राइटिंग करियर में आगे बढ़ने में मदद करेंगे.


1-ECT(एजुकेशन और करियर टाइम्स)
भारत सरकार ने दिल्ली स्थित मुख्यालय वाले इस ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन को मान्यता दी है. ECT कंटेंट राइटिंग कोर्स मेंलर्निंग को वैलिडेट करने के लिए रीयल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए थ्योरी सीखेंगे.
ECT कंटेंट राइटिंग सर्टिफिकेशन दुनिया भर में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. यह डिजिटल मार्केटिंगकंटेंट राइटिंग और कम्युनिकेशन स्किल के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट में कोर्सेज ऑफर करता है.


2. डिजिटल एकेडमी 360
भारत में इनके कंटेंट राइटिंग कोर्स का उद्देश्य कम कीमत पर हाई क्वालिटीइंडस्ट्री बेस्ड ट्रेनिंग प्रदान करना है. डिजिटल अकादमी 360 आपके स्किल को बेहतर बनाने में आपकी मदद करने के लिए बेस्ट कोर्स ऑफर करती है. एकेडमी की ट्रेनिंग एक स्ट्रिक्ट करिकुलम का पालन करती है. कंटेंट राइटिंग कोर्स में बिगिनर्स से लेकर एडवांस तक के सेशन शामिल हैं. इन्होंने भारत में एक ऐसा कंटेंट राइटिंग सर्टिफिकेशन प्रोग्राम बनाया है जो कॉम्प्रिहेंसिव कंटेंट राइटिंग कोर्स के साथ इंडस्ट्री स्टैंडर्ड ट्रेनिंग और 100% प्लेसमेंट सहायता प्रदान करता है.


3- हेनरी हार्विन एजुकेशन
यहां कंटेंट राइटिंग कोर्स करिकुलम में कुल आठ मॉड्यूल शामिल हैं. मॉड्यूल लैंग्वेज स्किलइंटरनेट स्किलबिजनेस एंड मार्केटिंग राइटिंगकंटेंट स्ट्रैटजी, टेक्निकल और रिसर्च राइटिंगएकेडमिक राइटिंग और क्रिएटिव राइटिंग पर फोकस करते हैं. आठवां मॉड्यूल सिखाएगा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट कैसे प्राप्त करें और ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाएइनका कंटेंट राइटिंग कोर्स 50 से ज्यादा राइटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना सिखाएगा.


4. IIDE (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन)
भारत में इस ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग कोर्स का उद्देश्य मार्केटिंग कॉन्स्पेट्स को गहराई के साथ ही विभिन्न कंटेंट फॉर्मेट को समझने में मदद करना हैजिनका उपयोग मार्केटिंग के लिए किया जा सकता है.
यह आपको कंटेंट क्रिएट करनापब्लिश करना और प्रमोट करना भी सिखाता हैयह कंटेंट राइटिंग कोर्स आपको सिखाएगा कि कैसे अपनी फाउंडेशन स्थापित करें, AIDA फ़नल को तोड़ेंअपने ब्रांड को डिफाइन करें और ऑडियंस को टारगेट करेंकंटेंट बनाए और इसे पब्लिश करें.


5. V-स्किल
इस सर्टिफिकेशन को इंडस्ट्री में स्किल और नॉलेज के प्रूफ के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. यह छात्रों या प्रोफेशनल्स को उन स्किल्स को मापने या साबित करने में सहायता करता है जो नियोक्ताओं द्वारा मूल्यवान हैं और हाई डिमांड में हैं.कोर्स करिकुलम में कंटेंट राइटिंग का इंट्रोडक्शनकंटेंट राइटर इन जनरलइंडस्ट्री में उपलब्ध कंटेंट के प्रकारराइटिंग टिप्सजरूरी मॉडलइंडस्ट्री में नौकरी के अवसर आदि शामिल हैं.
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI