Bihar Board BSEB 10th-12th Compartment Exam 2024 Dates Out: बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. इस साल जो कैंडिडेट्स दोनों में से किसी भी क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे हों, वे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. यहां से पता चल जाएगा कि स्पेशल एग्जाम कब से कब तक होंगे, किस विषय का पेपर किस दिन आयोजित होगा. साथ ही एग्जाम की टाइमिंग भी पता चल जाएगी.


इस वेबसाइट का करें रुख


बीएसईबी दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट देखने के लिए आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - biharboardonline.bihar.gov.in. यहां से आप एग्जाम डेट के अलावा आगे के अपडेट वगैरह भी पता कर सकते हैं.


नोट करें जरूरी तारीखें


बिहार बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मैट्रिक या दसवीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 11 मई 2024 तक चलेंगी. इसी तरह क्लास 12वीं यानी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होंगी और 11 मई 2024 तक चलेंगी. दोनों ही क्लास के एग्जाम हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से.




कैसे रहे थे इस बार के नतीजे


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे 31 मार्च के दिन जारी हुए थे. इस साल का पास प्रतिशत 82.91 परसेंट रहा. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च के दिन जारी हुआ था. इस बार बारहवीं में कुल 87.21 परसेंट कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की.


जो स्टूडेंट एक या अधिकतम दो विषयों में परीक्षा पास नहीं कर पाए उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से एग्जाम क्लियर करने का एक और मौका दिया जाता है.




इसी के तहत परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इसी के साथ स्पेशल एग्जाम भी आयोजित किए जा रहे हैं. ये उन कैंडिडेट्स के लिए हैं जो फॉर्म सबमिट करने में लेट होने के कारण एग्जाम नहीं दे पाए थे. 


यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 के आवेदनों में सुधार करने का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI