Karnataka SSLC Result 2021: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 को 9 अगस्त 2021 यानी आज दोपहर 3.30 बजे घोषित कर देगा. स्टूडेंट्स अपना SSLC परिणाम 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर चेक कर सकेंगे. SSLC परीक्षा के लिए इस साल लगभग 8.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


कोविड -19 के मामलों में वृद्धि के बीच बोर्ड परीक्षाएं पहली बार 6 दिन से घटाकर दो दिन ही आयोजित की गई थी. जिसमें छात्रों ने  हर दिन तीन सब्जेक्ट्स के लिए एक पेपर दिया था. छात्रों ने पहले दिन मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस के मुख्य विषयों की परीक्षा और दूसरे दिन कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत जैसे भाषा के पेपर दिए थे.  


इस साल सभी छात्रों को किया जाएगा प्रमोट


KSEEB ने परीक्षा केंद्रों और ड्यूटी पर शिक्षकों की संख्या में भी इजाफा किया था. गौरतलब है कि  राज्य भर के 4885 केंद्रों में 73064 परीक्षा हॉल के लिए 1.19 लाख कर्मचारी तैनात किए गए थे. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक इस साल सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.
 
कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 कैसे करें चेक और डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

  • कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

  • उम्मीदवार अब भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट-कम- मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.


 पिछले साल कर्नाटक SSLC पासिंग प्रतिशत 71.8% रहा था
पिछले साल यानी 2020 में  कर्नाटक SSLC परीक्षा परिणाम 10 अगस्त को जारी किया गया था. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 71.8 प्रतिशत था. लड़कियों का पास प्रतिशत 77.74 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 66.41 प्रतिशत रहा था.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: क्या यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है? आईएएस अफसर सर्जना यादव से जानें


IAS Success Story: गोपाल कृष्ण डॉक्टर बनने के बाद यूपीएससी में उतरे, जानें कैसे मिली सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI