अंबानी परिवार हमेशा चर्चा में रहता है. अंबानी फैमिली देश के उन परिवारों में से है जिनसे जुड़ी जानकारी हासिल करने की इच्छा हर किसी की होती है. आज हम आपको इस परिवार की बहुओं की एजुकेशन के बारे में जानकारी देंगे. आइए जानते हैं, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी, आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट कितनी पढ़ी लिखी हैं...


नीता अंबानी


मुकेश अंबानी दुनिया भर के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी हैं. जिनकी पढ़ाई लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हुई है. नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है.


टीना अंबानी


अब बात करते हैं मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की. टीना अंबानी ने जय हिंद कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने लॉस एंजिल्स से इंटीरियर डिजाइन और कंप्यूटर साइंस की भी पढ़ाई करी है. उनकी स्कूलिंग मुंबई के एमएम प्यूपिल्स स्‍कूल से हुई है. टीना अंबानी अभिनेत्री  के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा वर्ष  1975 में उन्होंने फेमिना टीन प्रिंसेस ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था.


श्लोका मेहता


आइए अब बात करते हैं मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता के बारे में. श्लोका मेहता की धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. श्लोका मेहता ने एंथ्रोपोलॉजी में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. उन्होंने ये डिग्री अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है. इसके साथ ही श्लोका मेहता ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की है. साथ ही साथ उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है और इसमें वह मास्टर्स भी हैं.


राधिका मर्चेंट


मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल एंड जॉन केनन और इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल से पूरी की है. इसके अलावा वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- RCA Coaching: जामिया की आरसीए कोचिंग बाकी कोर्सेज से कितनी अलग, कैसे मिलता है इसमें एडमिशन और क्या हैं खासियत?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI