नई दिल्ली: इंग्लिश ऑनर्स कोर्स को लेकर हाल के दिनों में स्टूडेंट्स की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. अक्सर ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स पॉपुलेरिटी के हिसाब से कोर्स का चुनाव करते हैं लेकिन कई बार स्टूडेंट्स का ये फैसला उनके लिए सही साबित नहीं होता. इंग्लिश ऑनर्स भी इन्हीं पॉपुलर कोर्सेस में से एक है. ज्यादातर स्टू्डेंट्स इंग्लिश ऑनर्स की तरफ इसकी पॉपुलेरिटी देखकर आते हैं. आज हमारी एक्सपर्ट डॉ. सबा बशीर इंग्लिश ऑनर्स से जुड़े स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रही हैं.


Q.1 इंग्लिश ऑनर्स करने के बाद क्या करियर ऑप्शंस हो सकते हैं ?
A.1 आप इंग्लिश ऑनर्स करने के बाद टीचिंग, जर्नलिज्म, रिसर्च, ट्रांसलेशन के अलावा कंटेंट राइटिंग के फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं.


Q.2 मेरी लिटरेचर में दिलचस्पी नहीं है, इंग्लिश ऑनर्स जॉब के लिहाज से करना चाहती हूं, ये फैसला सही रहेगा ?
A.2 अगर आपकी लिटरेटर में दिलचस्पी नहीं है तो हमारी सलाह आपको यही है कि आप ये कोर्स न करें, इंग्लिश ही नहीं बल्कि किसी भी लैंग्वेज कोर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए आपका लिटरेचर में इंट्रस्ट होना बेहद जरूरी है. आप किसी भी कोर्स का चुनाव अपना इंट्रस्ट देखकर करें.


Q.3 बी.ए ऑनर्स इंग्लिश कोर्स के बारे में कुछ बताएं. इस कोर्स में तीन सालों तक कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं ?
A.3 इंग्लिश ऑनर्स कोर्स के तहत आपको पोएट्री, नोवेल, ड्रामा और पॉपुलर फिक्शन भी पढ़ाया जाता है. इस कोर्स में शेक्सपियर, मिलटन, वर्ड्सवर्थ, कीट्स, शैली, टनीसन, अर्नोल्ड, हार्डी और डिकेंस जैसे साहित्यकारों की रचनाओं के बारे में पढ़ाया जाता है.


Q.4 मैं इंग्लिश अच्छी लिख लेता हूं लेकिन बोल नहीं पाता, क्या मुझे इंग्लिश ऑनर्स करना चाहिए ?
A.4 अगर आप अच्छी इंग्लिश लिखते हैं तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए. आप अभ्यास के जरिए अपनी इंग्लिश स्पीकिंग भी सुधार सकते हैं.


Q.5 रिसर्च के लिहाज से इंग्लिश कैसा सब्जेक्ट है और इसके लिए कौन सी यूनिवर्सिटी सही रहेगी ?
A.5 रिसर्च के लिए इंग्लिश बहुत ही बेहतरीन सब्जेक्ट है, आप किसी दो विषय को लेकर कम्पेरटिव स्टडी भी कर सकते हैं. रिसर्च के लिहाज से सभी यूनिवर्सिटीज़ अच्छी हैं आप डीयू, जेएनयू, जामिया, बीएचयू, एएमयू, पटना यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से रिसर्च कर सकते हैं.


Q.6 मैं 12वीं क्लास का स्टूडेंट हूं अच्छी इंग्लिश बोलना चाहता हूं ?
A.6 अगर आप अच्छी इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो इंग्लिश के अखबार और नोवेल पढ़ना शुरू करें. रीडिंग के जरिए आप इंग्लिश के नए शब्द और उनका उच्चारण जान पाएंगे जिससे आपको इंग्लिश बोलने में आसानी होगी. आप इंग्लिश चैनल भी देखें इससे भी आपको काफी फायदा होगा साथ ही आप दोस्तों से इंग्लिश में बात करें.


Q.7 इंग्लिश ग्रामर में थोड़ा कमजोर हूं, इंग्लिश ऑनर्स करना सही रहेगा ?
A.7 हमारी आपको यही सलाह है कि आप पहले अपनी इंग्लिश सुधारें फिर ये कोर्स करें. हम आपको बता दें कि इंग्लिश ऑनर्स में लैंग्वेज नहीं पढ़ाई जाती कोर्स में एडमिशन लेने के बाद ही आपके लिचरेटर पढ़ाया जाने लगेगा.


Q.8 मैं साइंस से 12वीं कर रहा हूं लेकिन दिलचस्पी इंग्लिश लिटरेचर में है, मुझे क्या करना चाहिए ?
A.8 देखिए ,अगर आप की दिलचस्पी इंग्लिश लिटरेचर में है तो आप ये कोर्स जरूर करें. लेकिन आप जो भी फैसला लें काफी सोच विचार कर लें.


नोट: हमारे इन सभी सवालों के जवाब डॉ. सबा बशीर ने दिए हैं. डॉ. बशीर के पास 20 सालों का टीचिंग एक्सपीरियंस है. डॉ. सबा बशीर IIT दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से जुड़ी रही हैं. वर्तमान में डॉ. बशीर दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया के अंग्रेजी विभाग से जुड़ी हुई हैं. डॉ. बशीर कई किताबों की लेखिका भी हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI