केरल बोर्ड के 100 से ज्यादा छात्रों के एडमिशन दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने उनकी मार्कशीट को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति होने पर होल्ड पर रख दिया थे, लेकिन अधिकारियों ने दक्षिणी राज्य बोर्ड से संपर्क करने के बाद मामला सुलझा लिया है. ये जानकारी सूत्रों ने दी है. गौरतलब है कि केरल बोर्ड के बड़ी संख्या में छात्रों ने डीयू के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, इनमें से ज्यादातर छात्र 100 प्रतिशत स्कोरर हैं. इस कारण उनकी मार्कशीट को लेकर एक मुद्दा सोमवार को बढ़ गया था, जिसके बाद डीयू की एडमिशन ब्रांच ने कॉलेजों को एडमिशन होल्ड पर रखने का निर्देश दिया था.


केरल के ज्यादातर छात्रों के एडमिशन नॉर्थ कैंपस में हुए
सूत्रों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर दाखिले नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में हुए हैं.एक सूत्र के अनुसार, केरल के तीन बोर्डों को काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त है, इनमें केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन, केरल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन और बोर्ड ऑफ वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन शामिल हैं.
छात्रों की मार्कशीट को लेकर कंफ्यूजन थी
सूत्र ने कहा कि,“जब कुछ छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशालय, केरल द्वारा जारी मार्कशीट जमा की तो भ्रम की स्थिति थी. हमने कॉलेजों से इन छात्रों के प्रवेश को रोकने के लिए कहा. केरल के अधिकारियों से संपर्क करने के बाद, हमें पता चला कि यह एक प्रामाणिक बोर्ड है और COBSE द्वारा अप्रूव्ड है. मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक, हमने कॉलेजों को मेल किया, उनसे उन एडमिशन को मंजूरी देने के लिए कहा, जिन्हें रोक दिया गया था."


ये भी पढ़ें


NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन


Railway Recruitment 2021: रेलवे में कुल 6891 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI