Railway Recruitment 2021: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर रेलवे और पूर्वी रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. रेलवे ने कुल 6891 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इसके अनुसार पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकली है. 


जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
पूर्व रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3366 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर 4 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. 3 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in/ पर विजिट करें. इस वेबसाइट पर आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. 


उत्तर रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3093 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 20 सिंतबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी उत्तर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.


साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के 432 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2021 है. 


खास बात यह है कि अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का यह काफी बढ़िया मौका है. 


UPTET 2021: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां करें चेक


GATE 2022: लेट फीस के साथ गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन, 5, 6, 12 और 13 फरवरी को होगी परीक्षा



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI