Pics : नजफगढ़ हत्याकांड : लड़की का फरार चल रहा दोस्त गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा
वीडियो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ये वीडियो कब का है ये फिलहाल साफ नहीं है...आगे जानिए...
शिनाख्त के बाद पता चला था कि वह अपने परिवार के साथ नजफगढ़ के दीपक विहार में रहती थी. साथ ही मृतक लड़की की हत्या का शक कार में सवार उसके दोस्तों पर है.
16 साल की लड़की को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. लड़की लहूलुहान हालात में एक मर्सडीज कार के अंदर मिली थी. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया था...आगे जानिए...
फिलहाल पुलिस आरोपी शुभम से पूछताछ में जुटी है...आगे जानिए...
सवाल ये है कि अगर दोनों इतने खुश थे तो ऐसा क्या हुआ की शुभम ने अपनी ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी...आगे जानिए...
फोटो में आरोपी शुभम और लड़की एक साथ दिख रहे हैं. बताया जा रहा है की ये मोबाइल वीडियो शुभम के फोन से ही बनाया गया था...आगे जानिए...
इसमे साफ़ देखा जा रहा है की एक पिस्टल भी कार में रखी है. और शुभम और लड़की कार में मौजूद है...आगे जानिए...
नजफगढ़ इलाके में हुई लड़की की हत्या के मामले मे पुलिस ने लड़की के फरार चल रहे दोस्त शुभम को पकड़ लिया है. वही एक मोबाइल वीडियो भी सामने आया है...आगे जानिए...