Pics : नोटबंदी के बाद तंत्र-मंत्र का नया टोटका, कालेधन का 'कालसर्प' योग !
लेकिन, नोटबंदी के बाद सांप को हथियार बनाकर कमाई करने का ये पहला मामला सामने आया है.
सेंड बोआ प्रजाति के दोमुंहे सांप को ढूंढ़ने के लिए कुछ लोग सालभर जंगलों की खाक छानते रहते हैं. इससे पहले भी देश के अलग-अलग इलाकों से इन सांपों का सौदा होता रहा है...आगे जानिए...
कोई अंधविश्वास और पाखंड की वजह से तो कोई ब्लैकमनी को डबल करने के लालच में...आगे जानिए...
जालसाजों का ये गैंग एक सांप की कीमत लाखों रुपए वसूल रहा था. हैरत की बात ये है कि लोग इनके जाल में आसानी से फंस भी जाते थे...आगे जानिए...
सांपों के सौदागर अपने ग्राहकों से ये कहकर 'सेंड बोया' सांप बेचते थे कि इसे घर में रखने से रातों-रात पैसा डबल हो जाएगा. इतना ही नहीं, जालसाजों का दावा था कि ये दोमुंहा सांप जमीन में दफन खजाने को भी खोज सकता है...आगे जानिए...
इनके जाल में अक्सर वो लोग फंसते थे, जिन्हें अपनी काली कमाई पकड़े जाने का डर सता रहा है. मतलब ये कि ब्लैकमनी के 'कालसर्प योग' से दुखी लोग आसानी से इनका शिकार बन जाते थे...आगे जानिए...
पुलिस ने सांप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस के मुताबिक सांपों के सौदागरों का गैंग नोटबंदी के बाद से लाखों रुपए की कमाई कर चुका था...आगे जानिए...
बैंगलुरू पुलिस ने कुछ ऐसे ही जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो सांपों का सौदा कर रहे थे. बैग में बंद सांप का नाम है 'रेड सेंड बोआ'. ये बेहद दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप हैं. कुछ लोग इस सांप का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं में करते हैं...आगे जानिए...
नोटबंदी के बाद कुछ शातिर दिमाग लोगों ने रचा है पाखंड का प्रपंच. उन लोगों ने काले कुबेरों को फंसाने के लिए डर और लालच का जाल बुना है. शातिर जालसाजों ने अपने मंसूबे पूरे करने के लिए सांप को हथियार बनाया...आगे जानिए...
आप कहेंगे कि तंत्र-मंत्र और जादू-टोने से काली कमाई की हिफाजत कैसे मुमकिन है...? भला सांप किसी खजाने की पहरेदारी कैसे कर सकता है ? आर यही कहेंगे कि ये तो सरासर झूठ है...पाखंड है. ऐसा तो सिर्फ किस्से-कहानियों या फिर फिल्मों में होता है. लेकिन, ऐसा हो रहा है और कालेधन से सांपों के संबंध की यह कहानी होश उड़ाने वाली है...आगे जानिए...