Pics : 'पकौड़ी' वाले के गोदाम में झोलों में मिला पैसा, नए नोटों के साथ सोने के बिस्कुट भी
अभी तक उसके परिवार के लोग भी मीडिया से मुंह चुरा कर भाग रहे हैं. भजियावाला के बेटे जिग्नेश ने कुछ भी कहने से मना कर दिया...आगे जानिए...
इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी सूचना मिल रही है. इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी सूचना मिल रही है.
जांच में पता चला है कि उसका जाल सूरत के अलावा गुजरात के अहमदाबाद, नवसारी, वलसाड सहित सौराष्ट्र तक फैला है. यही नहीं मुंबई में भी वह धंधा करता है...आगे जानिए...
करोड़ों के फ्लैट और फार्म हाउस के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी मिली है...आगे जानिए...
इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि उसने अपने करोड़ो रुपए शेयर बाजार में भी लगा रखे थे...आगे जानिए...
आयकर अधिकारियों के भजियावाला के पास से करीब 200 ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो उसकी अलग-अलग संपत्तियों के बारे में हैं...आगे जानिए...
उसके गोदामों से भारी मात्रा में नकदी के साथ ही सोने के बिस्कुट भी पकड़े गए हैं. इनकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है...आगे जानिए...
सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को अबतक करीब 650 करोड़ की संपत्ति का पता चला है. इसमें झोलों में भर-भर के नोट भी शामिल हैं...आगे जानिए...
छापे में करीब एक करोड़ की कीमत के 2000 के नए नोट भी मिले हैं. अब यह पता किया जा रहा है कि आखिर यह नए नोट किस बैंक से उसके पास पहुंचे हैं...आगे जानिए....
गुजरात के सूरत में पकड़े गए किशोर भजियावाला के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. जितना अधिकारियों को अंदाजा था उससे कहीं ज्यादा कालाधन भजियावाला के पास मिला है...आगे जानिए...