Pics : अंकारा में रूस के राजदूत को सबके सामने मारी गोली, मौत
इस सनसनीखेज वारदात के बाद रूस ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
मौके पर मौजूद फोटोग्राफरों ने गोली मारने की लाइव तस्वीर भी कैद की...आगे जानिए...
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वह खुद को पुलिस अफसर बताकर अंदर आया था..आगे जानिए...
वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और कोने में दुबक के बैठ गए...आगे जानिए...
गोली मारने के बाद वह वहीं रहा और अपनी पिस्टल लहराता रहा. हमलावर को मार गिराया गया..आगे जानिए...
हमलावर सूट-बूट आर टाई में आया था और मंच पर उसने सबके सामने ही गोली मार दी...आगे जानिए...
यह हमला सीरिया में रूस की भूमिका को लेकर तुर्की में कई दिनों के प्रदर्शनों के बाद हुआ है...आगे जानिए...
समाचार चैनल एनटीवी और सीएनएन तुर्क टेलीविजन ने बताया कि कालरेव एवं कई अन्य व्यक्ति घायल हो गए...आगे जानिए...
कालरेव जब देश की राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी देखने गये थे तब उन पर यह हमला हुआ था...आगे जानिए...
तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कालरेव पर आज गोलियां चलाई गईं जिसमें उनकी मौत हो गई...आगे जानिए...