कैशलेस ने किया कंगाल...'पेटीएम' अकाउंट से गायब हुए पैसे
दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार किसी साइबर चोर ने उनके अकाउंट से यह पैसा निकाला है. अब दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है...आगे जानिए...
दरअसल, शहादरा में बैग व्यापारी लोकेश जैन का कहना है कि उन्होंने नोटबंदी के बाद पेटीएम का इस्तेमाल शुरू किया. इसबीच उनके पेटीएम अकाउंट से किसी ने करीब 17 हजार रुपए निकाल लिए...आगे जानिए....
डिजिटल धोखे का एक बड़ा मामला दिल्ली के शहादरा में सामने आया है. यहां एक व्यापारी के पेटीएम अकाउंट में ही सेंध लग गई है. वह भी ऐसे कि दिल्ली पुलिस भी सकते में है...आगे जानिए...
एक अन्य मामला बिहार से आया है. यहां एक युवक के एटीएम से करीब 74 हजार रुपए निकाल लिए हैं...आगे जानिए...
नोटबंदी के बाद नेट पर पेमेंट का चलन बढ़ा है. इसके साथ ही डिजिटल धोखा भी बढ़ रहा है. लोग, तकनीकि को लेकर सतर्क नहीं है और जानकारी की कमी के साथ लापरवाही साइबर क्राइम को न्यौता दे रही है. ऐसे में हो रहा है बड़ा नुकसान क्योंकि 'कैशलेस' कर सकता है 'कंगाल'...आगे जानिए...
इसके बाद दोनों ने एटीएम का इस्तेमाल कर के खूब गहने खरीदे. लेकिन, आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया आरोपी. उससे पूछताछ जारी है.
शिकायतकर्ता अतुल के अनुसार वह एक एटीएम से पैसे निकाल रहा था. उसी समय दो युवकों ने धोखे से उसके एटीएम को बदल लिया...आगे जानिए...