रातों-रात करोड़पति हुआ 'मुन्ना', अब उड़ गई है नींद, जानिए क्यों...
बैंक में इतनी भीड़ है कि बैंक शाखा में उसकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है...आगे जानिए...
उसे एमएमएस के जरिए इसकी जानकारी मिली. जबकि, उसके पास करीब आठ हजार रुपए ही थे...आगे जानिए...
मुन्ना अलग-अलग एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकालता रहा लेकिन, हर जगह उसे करोड़ो का ही मौजूदा राशि का पता चला...आगे जानिए...
मुन्ना, लखीमपुर में जेन्ट्स पार्लर चलाता है...आगे जानिए...
आला अधिकारी कह रहे हैं कि यह गलती से हो गया होगा और इसकी जांच हो रही है. लेकिन, अब उसके लोग इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं उसपर कोई कानूनी शिकंजा न कस दिया जाए.
वैसे तो पैसे को लेकर लोग हमेशा इसी प्रयास में रहते हैं कि उनकी कमाई बढ़ जाए. लेकिन, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले मुन्ना के साथ ऐसा नहीं हुआ. वह रातों-रात अमीर हो गया लेकिन, अब आलम यह है कि उसे नींद नहीं आ रही है...आगे जानिए...
दरअसल, मुन्ना करोड़पति बन गया. जी हां ! वह भी एक एसएसएस से. उसके पास इतना पैसा आ गया कि पूरे शहर में उसके नाम की चर्चा हो गई है...आगे जानिए...
मुन्ना के स्टेट बैंक के अकाउंट में अचानक ही 99 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपए आ गए...आगे जानिए...