8 महीने से बिछाया जा रहा था 'जेल ब्रेक' का जाल, बेपर्दा हुआ नाभा कांड का सच !
पुलिस के मुताबिक जेल ब्रेक के बाद दोनों आतंकवादी और गैंगस्टर्स परमिंदर सिंह उर्फ पिंदा की फॉर्चूनर गाड़ी में सवार होकर पंजाब से भागे थे. बाद में वो सभी लोग अलग-अलग ठिकानों पर इसकी गाड़ी से उतर गए थे. जेल ब्रेक का ये मास्टरमाइंड पंजाब से भागकर हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हो रहा था. लेकिन, इससे पहले कि ये यूपी के किसी शहर में छुपने का ठिकाना ढूंढ़ पाता, पुलिस ने इसे धर दबोचा...आगे पढ़ें...
देखते ही देखते गार्ड्स ने गेट खोल भी दिया. जेल ब्रेक के बाद परविंदर सिंह और उसके साथी जेल के सिक्योरिटी गार्ड्स से 1 एसएलआर, 3 रायफल, और करीब 500 कारतूसों का जखीरा छीनकर भागे थे. कुख्यात बदमाश विक्की गोंडर और उसके साथी परविंदर की गाड़ी से फरार हुए थे. पूछताछ में परमिंदर ने बताया कि उसने अपने एक साथी को हरियाणा के पानीपत के बस स्टैंड पर छोड़ा था...आगे पढ़ें...
परविंदर सिंह ने पुलिस को बताया है कि नाभा जेल पर हमले के दौरान उसके साथ पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर प्रेमा था. ये वही प्रेमा था, जिसने करीब 8 महीने पहले परविंदर सिंह को जेल से भागने में मदद की थी. पुलिस के मुताबिक उसी अहसान का बदला उतारने के लिए परविंदर ने प्रेमा से वादा किया था कि वो नाभा जेल में बंद उसके साथियों को बाहर निकालने में मदद करेगा...आगे पढ़ें...
जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड परविंदर सिंह पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. साल 2013 में उसने एक पुलिसवाले की हत्या के बाद पहली बार जेल की हवा खाई थी. उसी दौरान कुख्यात विकी गोंडर और प्रेमा से उसकी मुलाकात हुई थी. परविंदर सिंह से यूपी पुलिस को नाभा जेल ब्रेक के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं. जेल ब्रेक का ये मास्टरमाइंड जल्द ही पंजाब पुलिस की गिरफ्त में होगा.
ये है परविंदर सिंह उर्फ पिंदा. पंजाब का एक नामी गैंगस्टर और नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड. यही वो शख्स है जिसने पूरे 8 महीने तक नाभा की जेल में सेंध लगाने की साजिश रची. यही वो शख्स है-जिसने 8 महीने तक बेहद गुपचुप तरीके से अपने खतरनाक मिशन की तैयारी की और मौका मिलते ही उसे अंजाम तक पहुंचा दिया. परविंदर सिंह उर्फ पिंदा फिलहाल उत्तर प्रदेश की गिरफ्त में है. इसे यूपी के कैराना इलाके से गिरफ्तार किया गया है...आगे पढ़ें...
फॉर्चूनर गाड़ी में मास्टरमाइंड परविंदर सिंह के साथ कुख्यात प्रेमा भी था. प्रेमा और उसके साथी पुलिस की वर्दी में थे. ताकि पुलिसवाला बनकर जेल के गेट पर तैनात गार्ड्स की आंखों में धोल झोंकी जा सके. सबकुछ इनकी प्लानिंग के मुताबिक ही हुआ. जैसे ही ये लोग जेल के गेट पर पहुंचे, खाकीवर्दी पहनकर नकली पुलिसवाला बने बदमाशों ने बोला कि किसी कैदी को जेल के अंदर पहुंचाना है...आगे पढ़ें...
पुलिस के मुताबिक परविंदर सिंह ही वो मास्टरमाइंड है, जिसने हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर रविवार की सुबह नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल पर धावा बोला था. सुबह करीब 8 बजे हुए इस हमले में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला था. इस जेल ब्रेक में पंजाब के चार कुख्यात गैंगस्टर्स के साथ जेल से खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के दो खूंखार आतंकी फरार हो गए थे...आगे पढ़ें...
पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले ही परविंदर एक बार फिर पंजाब लौटा था. वहां उसने प्रेमा के साथ मिलकर जेल में सेंध लगाने का दिन और वक्त मुकर्रर किया था. साजिश के तहत परविंदर ने एक ऐसी गाड़ी का इंतजाम किया, जिसमें सवार होकर कई लोग एक साथ भाग फरार हो सकें. पुलिस के मुताबिक वारदात में इस्तेमाल ये फॉर्चूनर गाड़ी पंजाब से ही चोरी की गई थी...आगे पढ़ें...
पुलिस के मुताबिक इस मार्च में जेल से भागने के बाद परविंदर सिंह कई महीनों तक पंजाब से दूर रहा. वो उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में ठिकाने बदल-बदलकर छुपता फिर रहा था. परविंदर ने कबूल किया है कि उसने देहरादून में एक मकान ले रखा है, जहां पंजाब के कई बदमाश उसके पास डेरा डाले रहते थे...आगे पढ़ें...