Pics : 'मां' ने ये क्या कर डाला, आखिर अपने ही बच्चे से क्यों किया 'जानवर' सा सलूक ?
लेकिन घरवालों और पुलिस की ही लापरवाही से ये बच्ची ना मालूम कितनी बार अपनी मां से ऐसे पिटी होगी.
वीडियो एक महीने पहले का है. शिकायत पहले भी पुलिस के पास पहुंची थी. लेकिन, समझौते की बात कहकर तब केस ना दर्ज करने की बात पुलिस अब कह रही है...आगे जानिए...
हालांकि आरोपी महिला फरार है. दरअसल इस मां के दो बच्चे हैं और बच्चों की बुआ की मानें तो बड़े बेटे को भी इसी तरह पीटा जाता था...आगे जानिए...
अपनी बहू का ऐसा अत्याचारी रूप देखने के बाद बच्चे की दादी ने महिला आयोग से शिकायत की और मामला दर्ज करने बाद पुलिस ने शुरू कर दी है जांच...आगे जानिए...
तस्वीरें देखने के बाद किसी के भी जेहन में उठ सकते हैं ऐसे कई सवाल. पर दिल्ली के गीता कालोनी इलाके के एक घर की ये तस्वीरें सच्ची हैं...आगे जानिए...
चैन फिर भी नहीं मिला तो मां ने जमकर बरसा दी लातें. ये मां ऐसी क्यों है ? क्या चाहती है ये ? क्या इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है ?...आगे जानिए...
लेकिन, बेरहम मां का दिल नहीं पसीजा. गुस्सा सातवें आसमान पर था. इसके बाद मासूम को फिर झेलनी पड़ी मां की चप्पलों की मार...आगे जानिए...
पहले थप्पडों की बरसात, फिर सीढ़ी से धकेल दिया नीचे. बच्ची रोती रहा. बिलखती रही...आगे जानिए...
सीसीटीवी की ये तस्वीर दिल्ली की है. महज डेढ़ साल की अपनी बच्ची पर एक मां का टूटा कहर...आगे जानिए...
मां ममता की मूरत होती है लेकिन, अब हम एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक मां का क्रूर चेहरा दिख रहा है. जीहां, अपनी डेढ़ साल की बच्ची पर कहर ढाते वक्त सीसीटीवी में कैद होने वाली दिल्ली की ये महिला अब फरार है...आगे जानिए...