Pics : गोल्ड फाइनेंस के ऑफिस से करोड़ों का सोना चोरी, गैस कटर लेकर आए थे चोर
ABP News Bureau | 26 Dec 2016 07:00 PM (IST)
1
फ़िलहाल कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की जांच में लगी है.
2
यह चोरी देर रात हुई है. घटना के बाद से नेपाली सुरक्षा गार्ड भी फरार है...आगे जानिए...
3
घटना की खबर लग़ते ही डॉग स्क्वाएड के साथ पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू हो गई...आगे जानिए...
4
कंपनी के पीछे से किसी अज्ञात चोरों ने बाथरूम की दीवार में सेंध लगाकर अंदर अंदर प्रवेश किया...आजे जानिए...
5
आज जब सब कर्मचारी कंपनी में दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए...आगे जानिए...
6
मुंबई से सटे थाने के उल्हासनगर कैम्प नंबर चार मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेन्स कंपनी का शाखा में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है...चोरों ने इतना लंबा हाथ साफ किया है कि सुनकर सन्न रह जाएंगे...आगे जानिए...
7
आरोपियों ने गैस कटर से तिजोरी काटकर अंदर रखे 30 किलो के आसपास सोना उड़ा लिया और फरार हो गए...आगे जानिए...