Ranchi Arun Samosa Wala: कोरोना महामारी के असर के बाद देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है. इसके बाद देश में काफी महंगाई भी बढ़ गई है. इस बढ़ती महंगाई में कुछ भी खरीदना आसान नहीं है. हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. पढाई से लेकर किचन तक के सभी चीजों के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है. एक तरफ महंगाई ने आग लगा रखा है, वहीं दूसरी ओर रांची से एक खबर सामने आ रही है, जो सबको हैरान कर रही है.

दरअसल, महंगाई के बीच रांची के एक खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. रांची में एक समोसा वाला इतनी महंगाई के दौर में भी एक समोसा, 1 रुपये में दे रहे हैं. इस महंगाई भरे दौर में 1 रुपये का एक समोसा मिलना काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन रांची में आज भी एक समोसा बेचने वाला 1 रुपये में एक समोसा बेच रहा है. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. लोग मानने के लिए तैयार नहीं है कि इतनी महंगाई में भी कोई 1 रुपये में समोसा दे रहा है. काफी समय पहले 1 रुपये में समोसे मिलते थे. लेकिन देश में उस समय इतनी महंगाई नहीं थी.

रांची में अभी मिलता है 1 रुपये का समोसा

इस महंगाई के दौर में, एक समोसा 10-15 रुपये के हो चुके हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि इतनी महंगाई में 1 रुपये का समोसा बेचना नामुमकिन जैसी बात है. बता दें कि रांची के धुर्वा में एक समोसा वाला है,जिसका नाम अरुण है. अरुण ने अपने समोसा सेंटर का नाम 'रांची अरुण समोसा वाला' रखा है. इसी नाम से अरुण का समोसा काफी फेमस है. दूर-दूर से लोग उनके समोसा का टेस्ट लेने पहुंचते हैं. उन्होंने इस समोसा का भी नाम रखा हुआ है. वह इस छोटे से समोसा को मिनी समोसा कहते है और लोग इस मिनी समोसा को काफी पसंद करते हैं.

अरुण रांची में बेच रहे हैं 22 सालों से 1 रुपये का समोसा

दरअसल,अरुण बचपन से ही ऊंचा सुनते हैं, जिससे उन्हें नौकरी तलाश करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके बाद अरुण परेशान होकर नौकरी ढूंढना बंद कर दिए और अपना एक बिजनेस शुरू किए. उन्होंने समोसा बनाना शुरू किया. एक जानकारी के मुताबिक अरुण इस दुकान को 22 साल से चला रहे हैं, जब अरुण ने इस काम को शुरू किया था तब से आज तक उनके समोसे का दाम 1 रुपये ही है. उन्होंने कभी भी समोसे का दाम नहीं बढ़ाया और आज भी वह 1 रुपये का समोसा बेचते हैं. उन्होंने समोसे का दाम नहीं बढ़ाया है, लेकिन समोसे का साइज थोड़ा छोटा कर दिया है.  रांची में आज भी वह अपना काम खुशी-खुशी कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Video: 'शो मी द ठुमका' गाने पर मोनालिसा पर जमकर लगाए ठुमके, डांस मूव्स के दीवाने हुए लोग