Patna Weather Update: बिहार(Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत कई अन्य जिलों में लागातर बारिश हो रही है. हालांकि अब मानसून कमजोर भी पडड रहा है. लेकिन अभी भी बौछार पड़ने का सिलसिला जारी है. वहीं कई दिनों से हो रही बूंदाबांदी से पटना में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है और सुबह व शाम से समय लोगों को मौसम थोड़ा ठंडा लगने लगा है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित तमाम जिलों में अभी कुछ दिन और छिटपुट बारिश की संभावना है. बुधवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हुई. वहीं  मौसम विभाग ने पटना में गुरुवार यानी आज भी बारिश की संभावना जताई है.


पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 29 सितंबर, गुरुवार को दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं पटना में  30 सितंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बौछार या बारिश का अनुमान है. इसके बाद 1 और 2 अक्टूबर को जिले एक या दो बार गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं 3 अक्टूबर को पटना में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.




पटना में अब मानसून पड़ रहा कमजोर
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी समेत कई जिलों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राज्य में पछुआ हवा का फ्लो बना हुआ है इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी बना हुआ है. इसी वजह से पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों से वज्रपात, मेघ गर्जन और हल्की बारिश हो रही थी. हालांकि अब मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है और पटना सहित अन्य जिलों में अब 5 अक्टूबर के आस-पास वर्षा की संभावना जताई है.


ये भी पढ़ें


Patna Gold-Silver Rate Today: पटना में आज चांदी के दाम फिर हुए कम, जानिए- सोने का क्या है ताजा भाव


Patna News: पटना में दुर्गा पूजा और दशहरे के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, भीड़ मैनेजमेंट सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ये है तैयारी