Patna Gold-Silver Rate Today 28 September: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ. वहीं हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 28 सितंबर, बुधवार को देश में सोने-चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है. इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भी आज सोने (Gold ) के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक पटना में आज कल वाले रेट पर ही सोना मिल रहा है. हालांकि चांदी के रेट आज फिर कम हो गए हैं. आज पटना में 1 किलोग्राम चांदी पर 400 रुपये टूटे हैं. चलिए यहा जानते हैं सोने-चांदी का ताजा भाव क्या है. 


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (28 सितंबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 583 रुपये    

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 36  हजार 664 रुपये

  • पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 45 हजार 830 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 58 हजार 300 रुपये


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (28 सितंबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार रुपये

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 40 हजार रुपये

  •  पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 50 हजार रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख रुपये


पटना में आज चांदी हुई सस्ती
पटना में आज फिर चांदी के रेट कम हो गए है.यानी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन पर चांदी खरीदना सस्ता हो गया हैं. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर 400 रुपये घटाए गए हैं जिसके बाद आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 55 हजार रुपये हो गई है जबकि पटना में कल 1 किलो चांदी का भाव 55 हजार 400 रुपये था.


ये भी पढ़ें


Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फौरन लेटेस्ट रेट यहां करें चेक


Patna News: पटना में दुर्गा पूजा और दशहरे के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, भीड़ मैनेजमेंट सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ये है तैयारी