Patna Weather Update: राजधानी पटना (Patna) समेत बिहार के तमाम जिलों में अगले कुछ दिन अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. पटना में तो मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बुधवार और गुरुवार को भी शहर में हल्की फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिली. इस दौरान तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.


पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
पटना में आज भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे इस दौरान एक या दो बार गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 17 और 18 सितंबर को भी पटना में गरज के साथ एक या दो बार बारिश का अनुमान है. 19 और 20 सितंबर को धूलभरी आंधी चल सकती है. इस दौरान भी दिन भर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश की संभावना है. वहीं 21 सितंबर को पटना में अच्छी बारिश की उम्मीद है. जहां तक तापमान की बात है तो पटना नें आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


गुरुवार को पटना में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई
वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानियों के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. शुक्रवार तक इसके बिहार की ओर बढ़ने की संभावना है और अगले सात दिनों तक यहां मानसून सक्रिय रहेहा. इसी के साथ पटना समेत तमाम जिलों में बारिश की गतिविधि और तेज हो जाएगी. बता दें कि पटना में गुरुवार को 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शाम को हुई बारिश के बाद पटना की सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई. कई निचले इलाकों में जलजमाव भी हो गया था.


ये भी पढ़ें


Patna News: पटना के लाठीबाज ADM केके सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई, नीतीश सरकार ने पद से हटाया


Patna Metro News: पटना मेट्रो को लेकर हुआ बड़ा फैसला, प्रदूषण से जानिए लोगों को कैसे बचाएगा प्रशासन