Patna Gold-Silver Rate Today 4 October: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ. वहीं देश में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 4 अक्टूबर, मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में इजाफा हुआ. इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भी आज सोने (Gold ) के दाम में उछाल आया है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने पर 500  रुपये बढ़ गए है जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने पर आज 550  रुपये का इजाफा हुआ हैं. वहीं पटना में आज चांदी भी काफी महंगी हो गई है. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर सीधे 4400 रुपये का इजाफा हुआ है. यानी दशहरे से पहले पटना में गोल्ड-सिल्वर दोनों कीमती धातु खरीदना काफी महंगा हो गया है, अगर पटना के लोग आज सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का भाव पहले यहां चेक कर लें.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (4 अक्टूबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 738 रुपये    

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 37  हजार 904 रुपये

  • पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 47 हजार 380 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 73 हजार 800 रुपये


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (4 अक्टूबर 2022)



  • पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार 169 रुपये

  • पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 41 हजार 352 रुपये

  •  पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 51 हजार 690 रुपये

  • पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 16 हजार 900 रुपये


पटना में आज चांदी हुई महंगी
पटना में आज फिर चांदी के रेट बढ़ गए है.यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन पर चांदी खरीदना महंगा हो गया हैं. बता दें कि आज 1 किलोग्राम चांदी पर 4400 रुपये का इजाफा किया गया है जिसके बाद आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 61 हजार 400 रुपये हो गई है जबकि पटना में कल 1 किलो चांदी का भाव 57 हजार 4 सौ रुपये था.


ये भी पढ़ें
Patna News: दशहरे पर पीएमसीएच और IGIMS में 24 घंटे अवेलेबल रहेंगे डॉक्टर्स, OPD सेवा रहेगी बंद

Patna News: VTR में बाप-बेटा बाघों के बीच छिड़ी जंग का खामियाजा भुगत रहे इंसान, अब तक 5 गंवा चुके हैं जान