Pathaan Latest News: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. किसी ने एडवांस में टिकट बुक करा लिया है तो कोई सुबह से ही लाइन में लग गया है. यह फिल्म महज 4 दिनों में 200 करोड़ क्लब में पहुंच गई थी. लंबे समय के बाद किंग खान (शाहरुख खान) की पर्दे पर वापसी हुई है. दर्शक उन्हें देखने के लिए कितना इंतजार कर रहे थे, इसका सबूत सिनेमा हॉल में लगी भीड़ से है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Pathaan Viral Video) हुआ है, जिसमें एक युवक अपने दिव्यांग दोस्त को 'पठान' दिखाने के लिए कंधे पर उठाकर थिएटर तक पहुंचाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दिव्यांग दोस्त को अपनी पीठ पर लादकर सिनेमा हॉल पहुंचा शख्स


35 सेकेंड के इस वीडियो (Viral Video) को हलीम हक नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह दिव्यांग दोस्त को अपनी पीठ पर लादकर सिनेमा हॉल तक ले गया. इतना ही नहीं वे बिहार से पश्चिम बंगाल में 'पठान' देखने आए हैं. बिहार के भागलपुर से 'पठान' देखने के लिए एक दोस्त के कंधे पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के मालदा आया है. वे मालदा के समसी पवन सिनेमा हॉल आए हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स इमोशनल कमेंट्स दे रहे हैं. किसी ने शाहरुख खान के गाने की लाइन पर कमेंट किया, 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं'. किसी और ने कमेंट किया, 'बेहद इमोशनल वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'दिल छू लेने वाला वीडियो.'



25 जनवरी को रीलीज हुई थी पठान


बता दें कि 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. दर्शक पिछले 4 साल से किंग खान को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे. अब आख़िर इंतज़ार ख़त्म हुआ और दुनिया भर के दर्शक 'पठान' देखने के लिए थिएटर में उमड़ रहे हैं.