Murder in Nagpur: महाराष्ट्र का नागपुर शहर एक बार फिर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या से दहल उठा. यहां एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. हत्या गिट्टीखदान थाने और अपराध शाखा कार्यालय के पास हुई. मारे गए युवक का नाम नारायण गयाप्रसाद द्विवेदी है.  सुबह नारायण द्विवेदी शहर के व्यस्त कटोल रोड पर दुपहिया वाहन पर ड्यूटी के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की.


हत्या के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन से शव की फोटो भी खींची


आरोपी ने नारायण द्विवेदी को कई बार टक्कर मारने के बाद बाइक समेत सड़क पर गिरा दिया. इसमें उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.  हत्या पुराने विवाद के चलते होने की आशंका जताई जा रही है. नारायण द्विवेदी की हत्या के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन से शव की फोटो खींच कर एक व्यक्ति को भेज दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.


बेटी से छेड़छाड़ हो सकता है हत्या का कारण- पुलिस


कुछ दिन पहले नारायण द्विवेदी सुरेंद्रगढ़ बस्ती में किराए पर रह रहे थे. हालांकि, घर के मालिक का बेटा ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा था, इसलिए वह दूसरे इलाके में रहने चला गया. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में नारायण द्विवेदी की हत्या की गई थी.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस इस हत्या के सही कारणों की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस को शक है कि हत्या मृतक नारायण द्विवेदी की बेटी से छेड़छाड़ के कारण की गई है.


यह भी पढ़ें-


Nagpur News: नागपुर में दर्दनाक हादसा, अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर डूबा 12 साल का बच्चा


Nagpur News: चिता को अग्नि देने के लिए डीजल छिड़कते वक्त दो लोग जिंदा जले, तीसरा शख्स बुरी तरह झुलसा