Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार के रूप में तैयार एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला करीना कपूर की तरह ही तैयार हुई है, जैसे करीना कपूर फिल्म जब वी मेट में हुई थी. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि वैलेंटाइन डे के मौके पर आज से 16 साल पहले रिलीज हुई थी.


 जब वी मेट एक लव स्टोरी मूवी थी. जब वी मेट अभी भी उन फिल्मों में से एक है, जो बुकमार्क की गई फिल्मों की सूची में एक स्थान रखती है. इस फिल्म का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था. 'मैं अपनी फेवरेट हूं!' इस फिल्म का काफी फेमस डायलॉग में से एक था. इम्तियाज अली की जब वी मेट में करीना कपूर का यह सदाबहार डायलॉग कई लोगों के लिए एक मंत्र बन गया . बता दें कि जब वी मेट 2007 की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने लिखा और निर्देशित किया था.






जब वी मेट फिल्म के एक गाने पर लड़की ने किया डांस
बता दें कि यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आदित्य और गीत की प्रेम गाथा देखने के लिए प्रशंसकों का हुजूम सिनेमाघरों में उमड़ पड़ा था. अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनेमाघर में जब वी मेट फिल्म का एक वीडियो गाना चल रहा है और लड़की करीना कपूर की तरह ही कपड़ा पहन कर नाच रही है. स्क्रीन के सामने गाने पर लड़की जमकर थिरक रही है. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.






करीना कपूर की तरह थिएटर में थिरकी लड़की
सोशल मीडिया पर नैरिट नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया  है. इस वीडियो को यूजर एक कंटेंट क्रिएटर को दिखाया गया है, जिसकी पहचान उत्सवी के रूप में की गई है. वह ये इश्क है गाने पर करीना की तरह एक लाल फ्लोई स्कर्ट और एक काले और सफेद टॉप में दिख रही है. उत्सवी ने थिएटर में गाने पर डांस कर इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खिंचा है और यह बहुत ही शानदार है. उत्सवी ने मुंबई के अगल-अगल पीवीआर मॉल में डांस करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जब वी मेट का वीडियो भी साझा किया है, जहां जब वी मेट की स्क्रीनिंग की जा रही  थी. सोशल मीडिया पर लोग ताबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Nita Ambani Sister: अंबानी फैमिली के साथ इस बिजनेस से जुड़ी हैं नीता अंबानी की बहन ममता दलाल, जानें- क्या काम करती हैं?